पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, घरेलू विवाद के कारण वारदात

पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, घरेलू विवाद के कारण वारदात
X
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर-

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी में एक पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि ग्राम खजरी निवासी शैलेन्द्र रजक आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करता रहता था, जिसकी शिकायत पत्नी द्वारा पुलिस में भी की गई थी लेकिन शैलेन्द्र उसके बाद भी नहीं माना। बीती रात खेत में काम करने के बाद जब सुनीता घर जाने के लिए निकली तब पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी घर के लिए खेत से निकल पड़ी, जैसे ही वह ग्राम ढिकसर की सड़क पर पहुंची तो पीछे से पति शैलेन्द्र ने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार्यवाही की। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। आज सुबह पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भागने की फिराक में था, सुनीता के भाई का कहना है कि उसका बहनोई शराब पीने का आदी था और उसकी बहन के साथ जबरदस्ती मारपीट करता था और इसके बाद उसने उसकी हत्या भी कर दी।

Tags

Next Story