'मुझे भी लगाया गया नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन', भाजपा विधायक का सनसनीखेज आरोप

भोपाल। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल बीजेपी के नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लगाए रेमडिसिवर इंजेक्शन को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया है। विधायक का कहना है कि- 'मुझे भी नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन लगाया गया है, कोरोना पॉजिटिव हुआ तब 4 से 6 प्रतिशत इंफेक्शन था, मुझे 17 से 22 अप्रेल तक 6 इंजेक्शन लगाये गए। उसके बाद भी तबियत में सुधार नहीं हुआ।
उन्होंने आगे लिखा है कि- 6 इंजेक्शन लगाये जाने के बाद भी ऑक्सीजन लेवल घटता गया। दुबारा भर्ती हुआ । इंफेक्शन 14 से 16 प्रतिशत बढ़ा आया, फिर 6 इंजेशन और लगाये गए। ऐसे 12 रेमडिसिवर इंजेक्शन लगाये गए। जो पहले इंजेक्शन लगाय गए वह नकली थे। इस इंजेक्शन की कालाबाजारी में सिटी अस्पताल का प्रबंधक, सरकारी अधिकारी, ताकतवर व्यक्ति शामिल हैं। जबलपुर संभाग में जितने भी इंजेक्शन का रिकार्ड है उसकी जांच हो।
विधायक से जब हमारे संवादाता ने बात की तो उन्होंने सारे आरोपों को सही ठहराते हुए बताया कि- जो भी इसमें शामिल हैं, उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। संपत्ति जब्त होनी चाहिए, जो सिटी हॉस्पिटल है उसको कोविड सेंटर बनाया जाना चाहिए। दवाई दुकान को भी बंद किया जाए। नर्सिंग कॉलेज चल रहा है उसमें भी बहुत गड़बड़ियां है। अपात्र व्यक्तिओं को एडमिशन मिल जाता है और बाद में उनको आना नहीं पड़ता और डिग्री दे दी जाती है ऐसी बहुत खामियां हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS