MP election 2023 : मैं खाली विधायक बनने नहीं आया हूं, पार्टी की तरफ से मुझे और भी कोई ज़िम्मेदारी मिलेगी : विजयवर्गीय

MP election 2023 : मैं खाली विधायक बनने नहीं आया हूं, पार्टी की तरफ से मुझे और भी कोई ज़िम्मेदारी मिलेगी : विजयवर्गीय
X
विधानसभा एक से टिकट मिलने के बाद से ही कैलाश विजयवर्गीय काफी चर्चा में आ गए हैं। वे लगातार सभाओं, कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देकर लोगों के संबोधित कर रहे हैं। हाल ही में उनके कई बयान सामने आए हैं।

इंदौर। विधानसभा एक से टिकट मिलने के बाद से ही कैलाश विजयवर्गीय काफी चर्चा में आ गए हैं। वे लगातार सभाओं, कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देकर लोगों के संबोधित कर रहे हैं। हाल ही में उनके कई बयान सामने आए हैं। आज फिर एक बयान सामने आ रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही उनने जनता को आश्वासन की दृष्टि से कहा है कि मैं खाली विधायक बनने नहीं आया हूं, पार्टी की तरफ से मुझे और भी कोई ज़िम्मेदारी मिलेगी। साथ ही उनने बड़ी जवाबदारी मलने पर बड़ा काम करने की भी बात कही है।

कार्यक्रम में इंदौर की विधानसभा एक से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला पर भी जमकर निशाना साधा है। उनने कहा कि उनके पास पिताजी की कमाई है जो दे वो ले लो। यह कहते हुए उनने बताया कि कल मेरे पास एक समाज का फोन आया वो बोले हमें पांच लाख दे रहे हैं। इसपर विजयवर्गीय ने कहा कि ले लो मैं तो कहूंगा दस लाख की मांग करो वो भी दे देगा वो। पर बस करना वही जो तुमके करना है। इसके बाद उनने कांग्रेस द्वारा बांटी गई साड़ी के बारे में बात कही। वे बोले कि जो साड़ी बांट रहे उनसे खाली यह पूछना कि तुम्हारी बहन राखी बांधने आती है तो क्या ऐसी ही साड़ी देते हो। या तो साड़ी दो ही मत या दो तो ऐसी दो जो आप अपनी बहन को भी दे सकते हो। हमको परिवार मान रहे हो तो जैसी साड़ी परिवार को देते हो वैसी ही हमें भी दो। इसके बाद उनने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि फिर बीजेपी की सरकार बनेगी, मैं खाली विधायक बनने नहीं आया हूं, पार्टी की तरफ से मुझे और भी कोई ज़िम्मेदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा।



Tags

Next Story