आरएसएस का निक्कर पहनकर ही यहां तक पहुंचा हूं, कमलनाथ का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए: वीडी

आरएसएस का निक्कर पहनकर ही यहां तक पहुंचा हूं, कमलनाथ का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए: वीडी
X
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि मैं ऐसे संस्कारों में पला बढ़ा हूं कि कमलनाथ जिस निक्कर की बात कर रहे हैं, आरएसएस के उस निक्कर को पहनकर, उसके विचारों से ओतप्रोत होकर ही आज मैं राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचा हूँ।

भोपाल। कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि वो जिस निक्कर की बात कर रहे हैं, मैं उस आरएसएस का निक्कर पहनकर ही राजनीति में यहां तक पहुंचा हूँ।

वीडी शर्मा ने कहा कि मैं ऐसे संस्कारों में पला बढ़ा हूं जो मुझे आरएसएस जैसे विश्व के सबसे बड़ा सामाजिक संगठन से मिले हैं, उसका निक्कर पहनकर, उसके विचारों से ओतप्रोत होकर ही आज मैं यहां खड़ा हूं, राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। शर्मा ने कहा कि मैं कमलनाथ का सम्मान करता हूं। वह 60 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं। यह भाजपा का नेतृत्व है, जिसने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाया। समझा कि मैं इस काम के योग्य हूँ। शर्मा ने कहा कि मुझे कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। कमलनाथ मुझे जानते हैं, नहीं जानते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।.मध्य प्रदेश के लोग और कार्यकर्ता जरूर मुझे पहचानते हैं, क्योंकि हम दिन भर काम में लगे रहते हैं। कार्यकर्ताओं से मिलते जुलते हैं। मुझे कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

Tags

Next Story