सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर मृतक की हुई पहचान

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर मृतक की हुई पहचान
X

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित प्रभात चौराहा से मंगलवार सुबह पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की थी। मृतक का हुलिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल किया और मृतक की पहचान कर ली गई। मृतक उत्तर प्रदेश के बारबंकी का रहने वाला है और यहां गरमगड्ढा, बजरिया क्षेत्र में किराए से रह रहा था। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि प्रभात चौराहा स्थित मैजिक स्टैंड के पीछे नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए मचुर्री भेज दिया। तलाशी लेने पर मृतक के पास से करीब चार सौ रुपए की नगदी और थोड़ी सी शराब के साथ एक क्वार्टर रखा मिला था। पुलिस ने मृतक का फोटो और हुलिया सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस दौरान मृतक की पहचान उसके पिता जगनारायण यादव ने कर ली। जगनारायण यादव ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: बाराबंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका बेटा दिनेश कुमार यादव (30) था। जगनरायण बेटे दिनेश और दो अन्य युवकों के साथ गरमगड्ढा बजरिया में किराए से रह रहे थे। होली होने के कारण गत पांच मार्च को यूपी चले गए, जबक दोनों दोस्त 28 फरवरी को ही यूपी चले गए थे। दिनेश अस्सी फीट रोड पर स्थित एक होटल में काम कर रहा था। वह शराब पीने का आदी था और पांच मार्च से ही काम पर नहीं गया था। कुछ लोगों ने बताया कि वह पांच मार्च से ही अत्यधिक शराब पी रहा था। अनुमान है कि वह शराब के नशे में ही फटपाथ से नाले में गिरा होगा।

Tags

Next Story