vidisha news: संत को सपने में दिखी हनुमान जी की मूर्ति, प्रतिमा दिखते ही प्रशासन ने रुकवाई खुदाई

vidisha news: संत को सपने में दिखी हनुमान जी की मूर्ति, प्रतिमा दिखते ही प्रशासन ने रुकवाई खुदाई
X
ओंकारेश्वर के संत का नाम हरिदास त्यागी है। जिन्होंने यह बताया कि उन्हें सपना आज से लगभग छह महीने पहले आया था कि हनुमान जी कि मूर्ति जमीन के अंदर है। जिसके बाद उन्होंने ग्राम धरगा में हनुमान जी की पाषाण प्रतिमा जमीन में दबे होने की बात जब लोगों को बताई तो उन्होंने भी संत के साथ मिलकर खोदाई का काम शुरू किया।

विदिशा : मध्यप्रदेश के विदिशा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक संत को सपने में हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई दी। जिसके बाद संत ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ग्राम धरगा पहुंचे और खोदाई करना शुरू किया। जानकारी के अनुसार जिस संत को यह सपना आया है वह ओंकारेश्वर के प्रसिद्ध संत बताए जा रहे है। इस बात की जानकारी जब लोगों को लगी तो वह भी इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पहुंचे। बता दें कि खोदाई के दौरान थोड़ी-थोड़ी मूर्ति भी दिखाई देने लगी है।

पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग ने रोकवाई खोदाई

वही इस बात की जानकारी जब पुलिस और प्रशासन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर खोदाई का काम रुकवाया। स्थानीय पुलिस प्रशासन राजस्व और वन विभाग के बीच सामंजस्य की स्थिति नहीं बनने के कारण अभी पुलिस और प्रशासन ने उक्त खुदाई पर रोक लगवा दी है। तो वही स्थानीय लोगों द्वारा गांव में हनुमानजी की प्रतिमा निकलने का दावा भी किया जा रहा है। जिसके बाद से गांव में पूजन पाठ का दौर भी शुरू हो गया। हालांकि इस बात को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

छह महीने पहले आया था संत को सपना

बता दें कि ओंकारेश्वर के संत का नाम हरिदास त्यागी है। जिन्होंने यह बताया कि उन्हें सपना आज से लगभग छह महीने पहले आया था कि हनुमान जी कि मूर्ति जमीन के अंदर है। जिसके बाद उन्होंने ग्राम धरगा में हनुमान जी की पाषाण प्रतिमा जमीन में दबे होने की बात जब लोगों को बताई तो उन्होंने भी संत के साथ मिलकर खोदाई का काम शुरू किया।

Tags

Next Story