पटवारी गैरहाजिर तो कलेक्टर के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, सीएम का सतना में ऐलान

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर सतना पहुंचे। सबसे पहले एरोड्रम में भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद भरहुत होटल में आयोजित सतना के विकास कार्य के पांच साल के रोडमैप की समीक्षा बैठक ली। साढ़े तीन बजे सीएम अमौधा वस्ती निवासी छेदीलाल आदिवासी के घर भोजन करने पहुंचे और आदिवासी परिवार के मुखिया छेदीलाल के साथ बैठ भोज किया। सतना सांसद गणेश सिंह और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने भी साथ मे लंच किया। उसके बाद सीएम और दोनों मंत्री सतना के बीटीआई ग्राउंड में हितग्राही लाभ वितरण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
जो तस्वीर आप ऊपर देख रहे हैं, वह अमौधा बस्ती की है, जहां आज सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना से बने छेदीलाल कोल के घर पहुचें और यहां साढ़े तीन बजे दोपहर का भोजन किया। आदिवासी परिवार में खुशी की लहर थी। कलशा लिए आदिवासी परिवार ने सीएम का स्वागत किया और फिर फर्श में पंगत में बैठ कर भोजन किया। सीएम ने चने की भांजी और हाथ से बनी रोटी के साथ-साथ कैथे की चटनी बड़े चाव से ग्रहण किया। पूरा भोजन चूल्हे में पकाए गए थे।
बीटीआई ग्राउंड में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया और जन सभा को संबोधित किया। जिलेवासियों की वर्षो पुरानी मांग को देखते हुए बीटीआई ग्राउंड में सीएम ने कहा कि नर्मदा का पानी सतना लाने में कोई कसर नही छोडूंगा। विंध्य की जनता का शिवराज सिंह ने प्रणाम करते हुए कहा कि बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे, माफियाओं को तबाह कर देंगे। माफिया राज प्रदेश से खत्म होगा। अधिकारियों को मैंने टास्क दिया है कि गरीब का कोई हक खाये तो तोड़ डालो। जेल भेजो, सरकार आपके साथ है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को साधते हुए कहा कि थोड़ा कड़की में था मामा, इस लिए एरियर काटा। लेकिन, सरकारी कर्मचारियों को आने समय में पाई-पाई एरियर दूंगा। आंगनबाड़ियों के लिए पोषण आहार अब ठेकेदार नहीं स्व सहायता समूह बनाएंगे। पटवारी सप्ताह में दो दिन मुख्यालय में हर हाल में बैठें, अगर नही बैठते हैं तो पटवारी के के साथ कलेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई करूंगा। अब देखिए सीएम का वह वीडियो, जब वे छेदीलाल के घर भोजन कर रहे थे-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS