यदि साइकिल आई तो पंचर वाले भी आएंगे, हम जीतेंगे तो कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराएंगे : डॉ नरोत्तम मिश्रा

यदि साइकिल आई तो पंचर वाले भी आएंगे, हम जीतेंगे तो कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराएंगे : डॉ नरोत्तम मिश्रा
X
बुंदेलखंड (यूपी) में चुनाव प्रचार में जुटे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से सब कुछ बदल सकता है। ध्यान रहे गलती से भी यहां सायकल वाले नहीं आने चाहिए, वो आएंगे तो पंचर जोड़ने वाले भी आएंगे। हम जीतेंगे तो कृष्ण जन्म भूमि को ......

भोपाल। उत्तर प्रदेश ( UP ) में विधानसभा निर्वाचन ( assembly election ) के तीसरे चरण की वोटिंग होनी है । चुनाव प्रचार चरम पर है। बुंदेलखंड (यूपी) में चुनाव प्रचार ( Election Campaign ) में जुटे मध्यप्रदेश ( MP ) के गृह मंत्री ( Home Minister ) डॉ. नरोत्तम मिश्रा ( Dr. Narottam Mishra) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) आदित्यनाथ योगी Aditya nath Yogi ) के साथ एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से सब कुछ बदल सकता है। ध्यान रहे गलती से भी यहां सायकल वाले नहीं आने चाहिए, वो आएंगे तो पंचर जोड़ने वाले भी आएंगे। हम जीतेंगे तो कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराएंगेटुकड़े-टुकड़े गैंग के यह लोग कैसा आतंक मचाएंगे, यह आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस यह सब पार्टियां परिवारवाद को समृद्ध करने को सत्ता पाने के लिए चुनाव लड़ती है। उन्हें विकास से, जनता की तकलीफों से कोई मतलब नहीं रहता है। इनका एक ही मकसद होता है, समाज को जातियों के बीच बांट कर वोट हासिल करना। यदि साइकिल वाले जीतेंगे तो सबसे पहले आजम खान जैसे लोगों को जेल से मुक्त कराएंगे, और हम जीतेंगे तो कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराएंगे। यह अंतर है हमारी और उनकी सोच में। इसलिए ध्यान रखना गलती से भी सायकिल नहीं आ जाये, नहीं तो पंचर वाले भी आ जाएंगे। कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल और आसाम में हुए दो विधानसभा चुनाव के परिणाम आप सबने देखे है। बंगाल में बीजेपी हारी तो हिन्दुओं को चुन चुनकर मारा गया। वहां से हिन्दुओं को पलायन करना पड़ा और असम में बीजेपी जीती तो वहां से घुसपैठियों, आतंकियों को पलायन करना पड़ा। इसलिए ध्यान रखना आप सब लोग यहां गलती से भी सायकिल को मत ले आना। अखिलेश यादव कोरोना काल मे वेक्सीन के नाम पर भय और भ्रम फैला रहे थे। कह रहे थे, यह तो मोदी की वेक्सीन है। अखिलेश बाबू वो तो कोरोना की ही वैक्सीन थी। अब यूपी व बबीना की जनता आपको जो वैक्सीन लगाएगी उसका असर आप पर पांच साल तक रहेगा। मैंने अभी अखिलेश का एक बयान भी सुना कि योगी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता है, तो मैं उन्हें बता दूं कि योगी को तो बुलडोजर भी चलाना नहीं आता था, लेकिन गुंडों और माफियाओं का पूरा तंत्र उन्होंने कैसे कुचल डाला यह सबने देखा है।

Tags

Next Story