दीपावली में कहीं आना-जाना हैं तो अभी से हो जाएं सावधान, वर्ना बाद में उठाना पड़ सकती है यह परेशानी

दीपावली में कहीं आना-जाना हैं तो अभी से हो जाएं सावधान, वर्ना बाद में उठाना पड़ सकती है यह परेशानी
X
दीपावली पर्व को भले ही अभी एक महीने से अधिक का समय शेष है। लेकिन जैसे-जैसे त्योहार की तारीख नजदीक रही है, वैसे-वैसे लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है। आकड़ा 100 के पास पहुंच रहा है। दीपावली से कुछ दिन पहले कुछ ट्रेनों में वेटिंग इतनी बढ़ जाती है कि ट्रेनों को नो रूम यानि टिकट बंद दशार्या जा रहा है। अभी से भोपाल से दिल्ली, मुंबई, रायपुर व ग्वालियर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो चुकी है। अगर यात्री दीपावली पर ट्रेन से अपने घर जाना है, तो हो जाएं सावधान, अभी से अपनी टिकट बुक करा लें।

भोपाल। दीपावली पर्व को भले ही अभी एक महीने से अधिक का समय शेष है। लेकिन जैसे-जैसे त्योहार की तारीख नजदीक रही है, वैसे-वैसे लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है। आकड़ा 100 के पास पहुंच रहा है। दीपावली से कुछ दिन पहले कुछ ट्रेनों में वेटिंग इतनी बढ़ जाती है कि ट्रेनों को नो रूम यानि टिकट बंद दशार्या जा रहा है। अभी से भोपाल से दिल्ली, मुंबई, रायपुर व ग्वालियर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो चुकी है। अगर यात्री दीपावली पर ट्रेन से अपने घर जाना है, तो हो जाएं सावधान, अभी से अपनी टिकट बुक करवा लें।

दीपावली 40 दिन दूर

दशहरा 5 अक्टूबर को है और दीपावली 24 अक्टूबर की है। दीपावली को मात्र 40 दिन बचे हैं, लेकिन भोपाल से लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में अभी से दीपावली के आस-पास की डेट में किसी भी ट्रेन में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। रेलवे अधिकारियों को दीपावली के आसपास वेटिंग का आंकड़ा लगभग 400 से भी ऊपर पहुंचने की उम्मीद है।

15 से 25 अक्टूबर तक ट्रेनों की स्थिति

भोपाल से मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों में वेटिंग की स्थिति

गाड़ी का नाम शयनयान श्रेणी एसी थर्ड

पुष्पक एक्सप्रेस 69 वेटिंग 22 वेटिंग

कामायनी एक्सप्रेस 88 वेटिंग 21 वेटिंग

लखनऊ-एलटीटी 33 वेटिंग 12 वेटिंग

पंजाब मेल 61 वेटिंग 12वेटिंग

भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति

गाड़ी का नाम शयनयान श्रेणी एसी थर्ड

मंगलादीप एक्सप्रेस 99 वेटिंग 24 वेटिंग

श्रीधाम एक्सप्रेस 17 वेटिंग 11वेटिंग

छतीसगढ़ एक्सप्रेस 22 वेटिंग 10२ वेटिंग

भोपाल से नागपुर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति

गाड़ी का नाम शयनयान श्रेणी एसी थर्ड

एपी एक्सप्रेस 34 वेटिंग 26 वेटिंग

केरला एक्सप्रेस 67 वेटिंग 23 वेटिंग

भोपाल नागरपुर एक्सप्रेस 20 वेटिंग 18 वेटिंग

भोपाल से जबलपुर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति

गाड़ी का नाम शयनयान श्रेणी एसी थर्ड

विध्यांचल एक्सप्रेस 28 वेटिंग 7 वेटिंग

श्रीधाम सुपर फास्ट 47 वेटिंग 10

नर्मदा एक्सप्रेस 38 वेटिंग 16

भोपाल से ग्वालियर जाने वाली गाड़ियों की स्थिति

गाड़ी का नाम शयनयान श्रेणी एसी थर्ड

जबलपुर नई दिल्ली सुपर 25 वेटिंग 9 वेटिंग

केरल एक्सप्रेस 17 वेटिंग 12 वेटिंग

झेलम एक्सप्रेस 54 वेटिंग 20 वेटिंग

Tags

Next Story