रेंजर से रुपये मांगते हुए IFS अफसर का ऑडियो वायरल, अगले महीने एडजस्ट करने का दिया आश्वासन

रेंजर से रुपये मांगते हुए IFS अफसर का ऑडियो वायरल, अगले महीने एडजस्ट करने का दिया आश्वासन
X
ऑडियो में आईएफएस बेटे की फीस जमा करने के लिए रेंजर से 30 हजार रुपये मांगते सुनाई दे रहे हैं। इस मामले में अब जांच की बात कही जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में एक आईएफएस अधिकारी का रेंजर से रुपये मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में आईएफएस बेटे की फीस जमा करने के लिए रेंजर से 30 हजार रुपये मांगते सुनाई दे रहे हैं। इस मामले में अब जांच की बात कही जा रही है।

आईएफएस अधिकारी मोहनलाल मीणा का रेंजर से रुपये मांगते ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में रेंजर को अगले महीने एडजस्ट करने का आश्वासन देते हुए बेटे की फीस जमा करने के लिए रूपये मांगे जा रहे हैं। ऑडियो में आर्थिक तंगी की बात कहकर रुपये मांगे गए हैं। मोहनलाल मीणा ने रेंजर को अपना एकाउंट नम्बर भी भेजा है।

बता दें मोहनलाल मीणा वर्तमान में बैतूल के एपीसीसीएफ पद पर पदस्थ हैं। इस मामले में 26 मई को जांच करने भोपाल से जांच दल आएगा।




Tags

Next Story