शुक्रवार सुबह से होगी इज्तिमा की शुरूआत, दिन भर होंगी मजहबी तकरीरें

आज से इज्तिमागाह पहुंचेंगे जमाती, 40 फूड जोन तयार
भोपाल। शुक्रवार को सुबह फजिर की नमाज से इज्तिमा की शुरुआत होगी, गुरुवार सुबह से ही ईटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह पहुंचने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। इस बीच सारा दिन उलेमाओं की तकरीरों का दौर चलता रहेगा। उलेमाओं की आमद शुक्रवार सुबह से होगी। इंतेजामिया कमेटी ने यहां आने वाले लोगों के लिए इंतजाम पूरे कर लिए ह।
आलमी तबलीगी इज्तिमा में फजिर की नमाज सुबह 6.05 बजे होगी। इसके बाद बयान का सिलसिला शुरू होगा। दोपहर से पहले तक ये दौर जारी रहेगा। यहां जौहर की नमाज का वक्त दोपहर 2.15 बजे तय किया गया है। इज्तिमा के पहले दिन शुक्रवार को यहां जुमा की नमाज भी अदा की जाएगी। इसके बाद असिर की नमाज शाम 4.30 बजे होगी। मगरिब की नमाज का वक्त भोपाल की बाकी मस्जिदों के मुताबिक ही रहेगा। जबकि ईशा की नमाज के लिए वक्त मुकर्रर न होकर ये मगरिब के बाद शुरू होने वाले बयान के पूरा होने पर अदा की जाएगी।
- नमाज, रोजा, हज, जकात, जिक्र और तब्लीग के विषय पर उलेमा हजरात तकरीर करेंगे। जिसमें जिंदगी और जिंदगी के बाद आने वाले हालातों पर भी बात की जाएगी। चार दिनी इस आयोजन के अंत में सोमवार को सामुहिक दुआ के साथ इज्तिमा का समापन होगा।
दो हजार वालेंटियर्स संभालेंगे इंतजाम
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इज्तिमागाह पहुंच मार्ग की व्यवस्थाओं को संभालने पुलिस प्रशासन ने इंतजाम किए हैं। इनके साथ ही बड़ी तादाद में वालेटियर्स व्यवस्था में तैनात रहेंगे। इधर आयोजन स्थल पर पूरा इंतजाम वालेंटियर्स के सुपुर्द रहता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS