इज्तिमागाह तैयार, मेहमानों का इंतजार, गैस सिलेंडर से खाना बनाने पर रोक

इज्तिमागाह तैयार, मेहमानों का इंतजार, गैस सिलेंडर से खाना बनाने पर रोक
X
आलमी तबलीगी इज्तिमा में शिरकत करने के लिए देशभर से जमातों का भोपाल पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ठहरी इन जमातों का गुरुवार रात से इज्तिमागाह पहुंचना शुरु हो जाएगा। 18 नवंबर को फजिर की नमाज के साथ इज्तिमा का आगाज होगा।

इज्तिमा के लिए शहर पहुंची जमातें, गुरुवार रात करेंगी इज्तिमागाह में प्रवेश

18 से 21 तक चलेगा धार्मिक समागम

भोपाल। आलमी तबलीगी इज्तिमा में शिरकत करने के लिए देशभर से जमातों का भोपाल पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। शहर की अलग-अलग मस्जिदों में ठहरी इन जमातों का गुरुवार रात से इज्तिमागाह पहुंचना शुरु हो जाएगा। 18 नवंबर को फजिर की नमाज के साथ इज्तिमा का आगाज होगा। चार दिन के इज्तिमा में दिल्ली मरकज समेत देशभर से आने वाले उलेमाओं की मजहबी तकरीरें होंगी। इसके बाद सोमवार सुबह दुआ के साथ इज्तिमा का समापन होगा। यहां आने वाले लोगों की तादाद को देखते हुए जमातों के गस सिलेंडर पर खाना बनाने की रोक रहेगी। इन लोगों को इंतेजामिया कमेटी लकड़ी मुहया कराएगी। यह लोग फूड जोन में भी 50 रुपए में भरपेट खाना खा सकेंगे।

75वें आलमी तबलीगी इज्तिमा के लिए ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह तैयार हो गई है। जमातियों के ठहरने और तकरीर के लिए पांडाल लग चुके हैं। वजू खाना और अस्थाई टायलेट के इंतजाम भी मुकम्मल कर दिए गए हैं। इज्तिमागाह में खानपान के लिए फूड जोन भी तयार हैं। इसके अलावा सभी शासकीय विभागों ने बिजली, पानी, सड़क और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है।

चार दिन चलेंगी तकरीर, अदा करेंगे जुमा की नमाज

4 दिन तक चलने वाली इस मजहबी महफिल में देशभर के उलेमा बयान और तकरीरें करेंगे। इस दौरान एक अल्लाह और इस्लाम की राह पर बात की जाएगी। समापन वाले दिन दुआ में देश और दुनिया में सुकून, शांति और सद्भाव के साथ तरक्की की दुआएं की जाएंगी। इस बार यहां पर जुमा की नमाज भ अदा की जाएगी।

20 एकड़ में बनाई पार्किंग

इज्तिमा प्रबंधन कमेटी के अतीक उल इस्लाम ने बताया कि प्रदेश की अलग-अलग दिशाओं से आने वाले छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए करीब 20 एकड़ जगह में 45 पार्किंग पॉइंट्स बनाए गए ह। यहां आने वाले वाहनों को पार्क किया जाएगा, जिससे उनकी वापसी आसान हो सके।

ये होगा खास

- आलमी तबलीगी इज्तिमा ग्रीन और क्लीन की तर्ज पर होगा

- पॉलिथिन इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी

- तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि के उपयोग पर भी रहेगी पाबंदी

इस बार कुछ कमियां

- पहली बार इज्तिमा में विदेशी जमातों की शिरकत नहीं होगी

- हर साल यहां होने वाले इज्तिमाई निकाह का आयोजन नहीं होगा

- इज्तिमागाह में नॉन वेज खाने के स्टॉल नहीं लगेंगे। यहां सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा

Tags

Next Story