Bhopal Illegal Construction : रेलवे ट्रैक के कब्जे हटाने पहुंचा आरपीएफ अमला बैरंग लौटा

Bhopal Illegal Construction  : रेलवे ट्रैक के कब्जे हटाने पहुंचा आरपीएफ अमला बैरंग लौटा
X
भोपाल-रामगंज मंडी प्रोजेक्ट के लिए निशातपुरा क्षेत्र से सैंकड़ों झुग्गियों को हटाया जाना है। यह झुग्गियां तीसरी रेल लाइन के रास्ते में आ रही हैं। पहले नवाब कॉलोनी और आरिफ नगर से 250 झुग्गियां को हटाया गया था। इसी तर्ज पर एक बार फिर शंकर नगर से 280 झुग्गियों को हटाने का नोटिस जारी किया था, जिस पर दो दिनों से आरपीएफ अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा।

भोपाल। भोपाल-रामगंज मंडी प्रोजेक्ट के लिए निशातपुरा क्षेत्र से सैंकड़ों झुग्गियों को हटाया जाना है। यह झुग्गियां तीसरी रेल लाइन के रास्ते में आ रही हैं। पहले नवाब कॉलोनी और आरिफ नगर से 250 झुग्गियां को हटाया गया था। इसी तर्ज पर एक बार फिर शंकर नगर से 280 झुग्गियों को हटाने का नोटिस जारी किया था, जिस पर दो दिनों से आरपीएफ अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा। लेकिन जिला प्रशासन ने एक-दो दिन के लिए समय दे दिया था। अब संभावना है कि शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से शंकर नगर के पास उडि़या बस्ती में इन्हें शिफ्ट किया जाएगा तो वहीं आरपीएफ अमला कब्जे हटाने की कार्रवाई कर सकता है।

बिना कार्रवाई लौटा अमला

रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने रेलवे ने 12 अगस्त को सभी झुग्गीवासियों को नोटिस जारी किया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संबंधी सूचना रेलवे जिला प्रशासन, नगर निगम भोपाल को भी दी थी। लेकिन बुधवार को जब आरपीएफ, जीआरपी बल मौके पर पहुंचा तो जिला प्रशासन की ओर से रोक के आदेश आ गए।

पीएम फास्ट ट्रैक परियोजना में प्रोजेक्ट

भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन प्रोजेक्ट उन परियोजनाओं में है, जिन्हें प्रधानमंत्री फास्ट ट्रैक में शामिल किया गया है।आम बजट में इस योजना को 800 करोड़ रुपए और दिए गए थे, जिसके बाद प्रोजेक्ट का बजट 2 हजार करोड़ रुपए के पार चला गया है। बताया जा रहा है कि भोपाल की ओर से इस प्रोजेक्ट का अभी काम भी शुरू नहीं हो सका है।

Tags

Next Story