खरगोन में अवैध उत्खनन बेलगाम : दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव के बाद हुई फायरिंग

खरगोन में अवैध उत्खनन बेलगाम : दो पक्षों में हुआ विवाद, पथराव के बाद हुई फायरिंग
X
इस घटना में दो टैक्टर चालक सहित रेत ठेकेदार का एक कर्मचारी घायल हो गये। पढ़िए पूरी खबर-

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अवैध रेत के कारोबार को लेकर को लेकर खौफ का माहौल है। इस बीच अवैध रेत उत्खनन कर रहे लोगों के बीच विवाद हो गया बताया जा रहा है कि रॉयल्टी की जगह टोकन देने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव और हवाई फायर भी हो गया। इस घटना में दो टैक्टर चालक सहित रेत ठेकेदार का एक कर्मचारी घायल हो गये।

मामला कसरावद थाना क्षेत्र के अकबरपुर फाटा इलाके में रॉयल्टी की जगह टोकन देने की बात पर विवाद हो गया। घायल होने वाले दो टैक्टर चालक और एक रेत ठेकेदार के कर्मचारी कानून की मदद लेने पहुंचे। दोनों पक्षों ने कसरावद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। अवैध रेत के कारोबार को लेकर हवाई फायर और पथराव की घटना से क्षेत्र में ख़ौफ़ का माहौल है।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) जितेंद्र सिंह पवार कहना है कि दो पक्षों में लेनदेन की बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट हुई है। उन्होंने फायरिंग की बात को नकारते हुये मामले की जांच एसडीओपी मंडलेश्वर को सौंपने की बात कही। ग्रामीणों ने रेत ठेकेदार के कर्मचारियों पर दादागिरी व अवैध वसूली और फायरिंग करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि अवैध रेत के उत्खनन के चलते पूर्व में भी कसरावद पुलिस थाना क्षेत्र के अकबरपुर में कई बार ऐसी घटना हो चुकी है।

Tags

Next Story