घर में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, लाखों की शराब के साथ मशीन बरामद

घर में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, लाखों की शराब के साथ मशीन बरामद
X
छापामार टीम ने पुलिस ने 56 पेटी मसाला शराब 17 पेटी प्लेन शराब बरामद की है। इसके साथ ही 900 लीटर शराब बनाने वाला लिक्विड ओपी भी बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर-

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में अवैध रूप से चल रही शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में आबकारी व पुलिस की टीम ने लाखों रुपये की शराब के साथ शराब कारखाने के उपकरण जब्त किए हैं। हालांकि छापेमारी के पहले ही मौके पर मौजूद लोग फरार हो गए थे।

घटना सतना जिले के नागौद कोतवाली क्षेत्र के अमिलिहा गांव की है, जहां छापा मारकर पुलिस ने लाखों रुपये की शराब बरामद की है। छापामार टीम ने पुलिस ने 56 पेटी मसाला शराब 17 पेटी प्लेन शराब बरामद की है। इसके साथ ही 900 लीटर शराब बनाने वाला लिक्विड ओपी भी बरामद किया है।

सतना जिले के आबकारी अधिकारी विजय सिंह सोलंकी ने बताया कि- 'अमिलिहा गांव के एक मकान में शराब की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर में पुलिस टीम के साथ गांव पहुंच कर गोलू सिंह के मकान में छापा मारा। इस दौरान छपामार टीम और पुलिस ने 56 पेटी मसाला शराब 17 पेटी प्लेन शराब बरामद की। इसके साथ ही 900 लीटर शराब बनाने वाला लिक्विड ओपी भी बरामद किया। इसके अलावा सैकडों खाली बोतलें, ढक्कन और अन्य उपकरण भी बरामद किए। आबकारी विभाग की टीम ने पूरा सामान जब्त कर लिया। इसे जब्त कर आबकारी विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags

Next Story