रेत के अवैध कारोबार ने ली जान, ट्रैक्टर के नीचे अभी भी दबी है लाश

रेत के अवैध कारोबार ने ली जान, ट्रैक्टर के नीचे अभी भी दबी है लाश
X
ट्राली को घाट चढ़ाते समय इंजन और ट्राली के बीच का कपलर टूट गया घटना के कारण वाहन चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पढ़िए पूरी खबर-

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के भालूमाड़ा थानांतर्गत केवई नदी में चल रहे रेत के अवैध कारोबार ने आज एक जान ले ली। पुलिस के मुताबिक वाहन चालक भागीरथी गोंड पिता बाबूलाल गोंड उम्र 30 साल निवासी ग्राम ऊरा बताया जा रहा है।

रेत ढुलाई करने वाहन लेकर भालूमाड़ा की अवैध खदान से रेत की अवैध ढुलाई के लिए गया था, जहां से अवैध रेत लोडकर ट्राली को घाट चढ़ाते समय इंजन और ट्राली के बीच का कपलर टूट गया। जिससे लोड ट्राली के पीछे ख़सकने के कारण इंजन पलट गया। अचानक हुई घटना के कारण वाहन चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वहीं मृतक के अन्य साथी घटना स्थल से भाग खड़े हुए। मृतक की बॉडी अभी भी ट्रैक्टर के नीचे दबी हुई पड़ी है।

जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा खदान अवैध है, जिसे बिना रॉयल्टी पर्ची काटकर संचालित किया जा रहा था। वहीं रेत के उत्खनन में लगी ट्रैक्टर की कटी हुई टीपी कटकोन घाट की है, जबकि उत्खनन भालूमाड़ा के शिलाहर घाट से अवैध तरीके से किया जा रहा था। वही जब खनिज अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी ने मामला सामने आने के बाद जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

Tags

Next Story