Illegal War In Bhopal : हुक्का और शराब पिलाने वाले दो रेस्टोरेंट सील

Illegal War In Bhopal : हुक्का और शराब पिलाने वाले दो रेस्टोरेंट सील
X
जिला प्रशासन के नेतृत्व में बीती रात अलग-अलग टीम ने छह जगहों पर छापा मारकर दो रेस्टोरेंट का सील कर दिया। एडीएम हरेंद्र नारायण के नेतृत्व में अमले के साथ आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध शराब एवं हुक्का पिलाने वाले होटल, ढाबों पर छापा मारा गया।

भोपाल। जिला प्रशासन के नेतृत्व में बीती रात अलग-अलग टीम ने छह जगहों पर छापा मारकर दो रेस्टोरेंट का सील कर दिया। एडीएम हरेंद्र नारायण के नेतृत्व में अमले के साथ आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध शराब एवं हुक्का पिलाने वाले होटल, ढाबों पर छापा मारा गया। जिसमें से नेचुरल कॉटेज में अवैध हुक्का पिलाते हुए पाया गया और 8 हुक्के बरामद किए हंै। जिस पर नेचुरल कॉटेज को सील कर फूड सैंपल भी लिए गए है। एक अन्य टीम ने कार्रवाई के दौरान आचमन ढाबा रायसेन रोड से मौके पर मदिरापान कराते पाए जाने पर फूड सेंपल लिया तथा टीम के द्वारा परिसर को सील बंद की कार्रवाई की। जांच के दौरान अनियमितता पाए गए दोनों रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नगर निगम और अन्य विभागों की अनुमतियों को भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।

इनकी भी जांच करने के साथ ही ली तलाशी

इसके साथ ही आबकारी के पुराने बने प्रकरणों के आधार पर बावड़िया कलां स्थित विन्टर रोज गार्डन, बैरागढ़ स्थित मोक्ष क्लब, केरवा रोड स्थित थ्री चेप्टर रेस्टोरेन्ट, एमपी नगर स्थित डी रंच रेस्टोरेन्ट एवं बैरागढ़ स्थित वाटर विले रेस्टोरेन्ट पर भी गठित अलग-अलग टीमों के द्वारा विधिवत जांच एवं तलाशी की कार्यवाही की गई।

Tags

Next Story