बिजली कटौती से तिलमिलाई इमरती देवी, पहुंची ऊर्जा मंत्री तोमर के घर!

बिजली कटौती से तिलमिलाई इमरती देवी, पहुंची ऊर्जा मंत्री तोमर के घर!
X
मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान बिजली कटौती की जा रही है। प्रदेश के कई शहरो और गांवों में बिजली कटौती देखी जा रही है। बिजली कटौती से आम जनता तो परेशान ही है साथ ही वीवीआई भी परेशान है।

Dabra News : मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के दौरान बिजली कटौती की जा रही है। प्रदेश के कई शहरो और गांवों में बिजली कटौती देखी जा रही है। बिजली कटौती से आम जनता तो परेशान ही है साथ ही वीवीआई भी परेशान है।

दरअसल, प्रदेश के ऊर्जामंत्री के गृहजिले डबरा के लोग हो रही आघोषित बिजली कटौती से परेशान है। बिजली कटौती की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी शहर के कारोबारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ऊर्जामंत्री के बंगले पर पहुंकर शिकायत की। इमरती देवी ने ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से शहर में हो रही बिजली की कटौती की समस्या से अवगत कराया।

इमरती देवी ने कहा की शहर में बिजली की स्थिति बदहाल है। बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है। जिससे शहर की जनता काफी परेशान है। वही ऊर्जामंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसी तरह की बिजली कटौती नही की जा रही है, लेकिन आंधी तूफान के चलते लाइने गिर रही है जिसे ठीक किया जा रहा है।

Tags

Next Story