इमरती देवी ने आइटम वाले बयान पर किया पलटवार, कहा - कलंकनाथ हैं कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के आइटम वाले बयान ने मध्यप्रदेश में बवाल शुरू कर दिया है। अब इस मामले में नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब इमरती देवी ने भी कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ कलंकनाथ हैं। उन्हें मैं राक्षस मानती हूं।
इमरती देवी ने लगाए ये आरोप
इमरती देवी ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरा बहुत अपमान किया है। वो केवल छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कभी मुझे कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं दिया। जब हम उनके पास जाते थे, तो वे फटकार लगाकर भगा देते थे। अब मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद वो पागल भी हो गए हैं। पूरे राज्य में पागलों की भांति घूमते रहते हैं। मैं तो उन्हें राक्षस मानती हूं।
कमलनाथ ने दी सफाई
कमलनाथ ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा की लिस्ट में आइटम नंबर वन लिखा रहता है। ऐसे में मैंने उन्हें कोई गलत नीयत से आइटम नहीं कहा। आइटम कोई गलत शब्द नहीं है। मुझे सिर्फ उनका नाम याद नहीं आ रहा था, इसलिए मैंने उन्हें आइटम बोल दिया।
उन्होंने आगे कहा कि आइटम तो संसद का शब्द है। किसी भी प्रोग्राम में इसे आइटम नंबर वन जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है। ऐसे में ये अपमानित शब्द कैसे हुआ? असल में उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। जनता के ध्यान को अपनी तरफ खींचने के लिए वे लोग ऐसे काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS