Imarti Devi Viral Audio : वायरल ऑडियो पर बोली इमरती देवी , मैं इस तरह की राजनीति नहीं करती

Imarti Devi Viral Audio :  वायरल ऑडियो पर बोली इमरती देवी , मैं इस तरह की राजनीति नहीं करती
X
ऑडियो पर अब इमरती देवी का बयान भी सामने आया है । इमरती देवी ने कहा है कि इमरती देवी इस तरह की राजनीति नहीं करती है , ना हीं मैंने किसी से इस तरह की बात की है । वह चुनाव लड़े अथवा ना लड़े मुझे क्या करना , क्योंकि वह मेरी पार्टी से नहीं है जिससे मुझे दिक्कत हो उनकी ही पार्टी के लोग यह सब काम कर रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं ।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश से भाजपा (Bjp) में महिला नेत्री इमरती देवी (Imarti Devi) का एक कथित फोन काल (Phone Call) का आडियो (Audio) तेजी से वॉयरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वह किसी शख्स से किसी वीडियो को लेकर बात करती हुई नजर आ रहीं है। इमरती देवी के इस कथित आडियो की यहां पर पुष्टि नहीं की जा रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि कथित ऑडियो में डबरा क्षेत्र से विधायक सुरेश राजे के वायरल एमएमएस के मामला में यह बातचीत की जा रही है। जिसमें यह कहा जा रहा कि इस वीडियो को पहले वाट्सएप पर भेजना है और फिर डिलीट कर देना है।

इस ऑडियो पर अब इमरती देवी का बयान भी सामने आया है । इमरती देवी ने कहा है कि इमरती देवी इस तरह की राजनीति नहीं करती है , ना हीं मैंने किसी से इस तरह की बात की है । वह चुनाव लड़े अथवा ना लड़े मुझे क्या करना , क्योंकि वह मेरी पार्टी से नहीं है जिससे मुझे दिक्कत हो उनकी ही पार्टी के लोग यह सब काम कर रहे हैं और हम पर आरोप लगा रहे हैं ।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी से डबर विधायक सुरेश राजे का एक कथित अश्लील वीडियो सामने पहले ही आ चुका है। जिस पर सुरेश राजे को भाजपा पूरी तरह से घेर ली है। सुरेश राजे के इस कथित वीडियो ने प्रदेश की राजनीति में अलग ही स्तर का महौल बना दिया है।

इसी कथित एमएमएस वायरल होने के मामले में इमरती देवी के कथित ऑडियो का मामला अब सामने आया है। इस कथित वायरल ऑडियो में इमरती देवी की आवाज में किसी व्यक्ति से बातचीत हो रही है। जिसमें इमरती कह रही हैं कि वह पहले वीडियो डालें और डिलीट करके पैसे की मांग करें। इसके बाद दूसरे ऑडियो में इमरती देवी यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि ना तो वह टिकट मांगे ना क्षेत्र में निकले। एक अन्य ऑडियो में इमरती देवी यह कह रही है कि विधायक सुरेश राजे से कांग्रेसी खिलाफ हैं। अगर इसे टिकट मिला तो एक भी कांग्रेसी इसके लिए काम नहीं करेगा। सब इमरती देवी के लिए काम करेंगे।

Tags

Next Story