चुनाव से पहले सिंधिया समर्थकों के भाजपा छोड़ने को लेकर इमरती देवी का बड़ा बयान

Imarti Devi : केन्द्रीय मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया की चहेती और पूर्व मंत्री इमरती देवी ने चुनावों को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। मजाराज सिंधिया को अपना नेता बताने वाली इमरती देवी ने डबरा से लड़ने पर चौंकाने वाला बयान दिया है। तो वही इमरती देवी ने भाजपा छोड़ने वाले नेताओं को लेकर बड़ी बात कही है।
दरअसल, इमरती देवी ग्वालियर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। उसी दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए इमरती देवी ने कहा कि डबरा में चुनाव होगा। डबरा का कोई न कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा। अपनी स्थिति साफ करते हुए इमरती देवी ने कहा कि जो हमारे नेता का मार्गदर्शन होगा, जो मजबूत दावेदार होगा, उसे पार्टी टिकट देगी और हम सब उसे मिलकर जिताएंगे।
जब पत्रकारों ने इमरती देवी से सिंधिया समर्थकों के पार्टी छोडने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं। कोई भी सिंधिया समर्थक या नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक नहीं है। हम सब एक हैं और एक ही समर्थन है वो है भारतीय जनता पार्टी। वहीं उन्होंने कहा है कि 150 सीटें मिलना चाहिए, लेकिन हमारे नेता केंद्र से आए 150 मांगने तो मैं कहती हूं कि हम उन्हें 200 सीटें लाकर देंगे, 50 सीटें न्यौछावर करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS