RTO दलाल के पास से अहम सरकारी फाइलें और सील बरामद, जिला प्रशासन की छापेमार कार्रवाई

RTO दलाल के पास से अहम सरकारी फाइलें और सील बरामद, जिला प्रशासन की छापेमार कार्रवाई
X
घर और ऑफिस पर जिला प्रशासन की टीम ने मारा छापा। कार्यवाही में आरटीओ दलाल के घर और ऑफिस से मिली कई महत्वपूर्ण फाइल। इसके साथ ही आरटीओ की सील भी हुई बरामद। पढ़िए पूरी खबर-

उज्जैन। जिला प्रशासन की टीम ने भरतपुर स्थित आरटीओ ऑफिस के पास आरटीओ दलाल प्रदीप शर्मा के ऑफिस पर छापा मारा। छापे में ऑफिस से 100 से अधिक सरकारी दस्तावेज और फाइल मिली है। प्रदीप शर्मा के कार्यालय पर काम कर रहे कर्मचारी से जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि कई सारी फाइल प्रदीप शर्मा के घर पर भी रखी हुई है। जानकारी मिलते ही एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने नायब तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी को निर्देशित कर प्रदीप शर्मा के घर छापा मारा। छापे में प्रदीप शर्मा के घर से कई सारी महत्वपूर्ण फाइल मिली।

जानकारी देते हुए एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि आरटीओ एजेंट प्रदीप शर्मा के कार्यालय और घर पर छापा मारा गया। छापे के दौरान प्रदीप शर्मा के कार्यालय और घर से फाइल बरामद हुई है, दस्तावेजों में बसों के परमिट, लाइसेंस और अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदीप शर्मा के कार्यालय से आरटीओ की सील भी बरामद हुई है। सरकारी दस्तावेजों का इस तरह से घर पर और दफ्तर पर मिलना आपत्तिजनक है, जिसे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story