MP NEWS: परीक्षार्थिंयों के लिए महत्वपूर्ण सूचना ! डीएलएड की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू, दिशा-निर्देश जारी

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित सत्र 2023 की डी.एल.एड. (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम अथवा द्वितीय वर्ष 2023 की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे के बीच परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।इसके साथ ही प्रदेश की सभी डी.एल.एड. संस्थाओं को परीक्षा संबंधी सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मंडल ने अपील की है कि सभी निर्देशों का अध्ययन करें। बता दें कि सेकंड ईयर की परीक्षा 25 अगस्त तक और फर्स्ट ईयर की परीक्षा 28 अगस्त तक चलेगी।
विलंब शुल्क के साथ आवेदन होंगे
इस परीक्षा के परीक्षार्थिंयों को आनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। गुरुवार तक आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षार्थियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्र तय कर परीक्षा से एक सप्ताह पहले तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थिंयों आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in साइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS