ELECTION 2023; EC की ऑब्जर्वर के साथ आज अहम बैठक, 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का जल्द होगा ऐलान,रणनीति पर चर्चा जारी

भोपाल ; मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में एक महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर आज चुनाव आयोग की दिल्ली में ऑब्जर्वर के साथ बैठक जारी है। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है। जिसमे पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा चुनावी मुद्दों पर बैठक की जा रही है। दिनभर चलने वाली इस बैठक में 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का भी एलान किया जा सकता है। बता दें कि साल के अंत में राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव होने जा रहे है। जिसके चलते चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई है।
7 अक्टूबर के बाद अचार संहिता हो सकता है लागू
इसके साथ ही आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियां पूरी कर दी गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में बीते दिनों मतदाता की सूची गई थी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 7 अक्टूबर के बाद प्रदेश में कभी भी अचार संहिता लग सकता है। जिसको देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य पार्टी जनता को साधने के लिए अपनी पूरी ताकत जोख दी है।
5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का जल्द होगा ऐलान
आयोग ने अब तक तेलंगाना, राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा ले लिया है। निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है।
विधानसभाओं के कार्यकाल का समापन
इसके साथ ही तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS