रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस आज रहेंगी रद्द

भोपाल। कटनी-बीना रेल खंड में आवश्यक काम के चलते रेलवे की ओर से 23 फरवरी से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते भोपाल-दमोह के बीच संचालित होने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित होगी। इसके चलते भोपाल-बीना के बीच सफर करने वाले अप-डाउन करने वाले हजारों यात्री प्रभावित होंगे। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सुबेदार ने बताया कि कटनी-बीना-कटनी रेल खंड पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के मध्य किलो मीटर संख्या 1006/11-13 पर स्थित समपार संख्या-10 के पास एलएचएस (सीमित ऊंचाई सब वे) का निर्माण कार्य किये जाने के कारण मेगा पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के दौरान इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगे निरस्त
23 फरवरी बुधवार को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 24 फरवरी को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 06621 बीना-कटनी मेमू ट्रेन, 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। उल्लेखनीय है कि इन ट्रेनों से रोजना हजारों की संख्या में बीना से भोपाल के बीच यात्री अप-डाउन करते है।
यह ट्रेनों का रूट रहेंगा परिवर्तित
23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदराम नगर होकर चलाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS