MP Board Supplementary Exam 2023: महत्वपूर्ण सूचना ! 9वीं-11वीं पूरक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

भोपाल : छात्रों के लिए बड़ी खबर, माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाल ही में 9वीं और 11वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री टाइम टेबल जारी किया है। यह परीक्षा अगले महीने 4 जुलाई से आयोजित की जाएगी। जिसका आदेश मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव द्वारा आदेश जारी किया गया। बता दें कि इस साल MP BOARD का रिजल्ट कुछ खास नहीं आया था। जिसकी वजह से काफी स्टूडेंट्स फेल हो गए थे।
दो विषय में असफल रहे छात्र ही कर सकेंगे आवेदन
इस पूरक परीक्षा में वही छात्र और छात्रा शामिल हो सकते है। जिनके एक ये दो विषय में फेल हुए है। इससे अधिक परीक्षा में असफल रहे छात्र आवेदन नहीं कर सकते। यह नियम 9वी और 11वीं दोनों ही कक्षा के लिए एक जैसे है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जल्द ही लिंक भी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि स्टूडेंट बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सके।
31 जुलाई तक परिणाम हो सकते है जारी
आदेश में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केंद्र जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तर पर निर्धारित करेंगे। राज्य स्तर से कक्षा 9वी और 11वीं की पूरक परीक्षा के लिए माध्यम वार उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्र की सूची राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। वही प्रश्न पत्र के निर्माण का प्रशिक्षण दिए जाने वाले शिक्षक को ही प्रश्न पत्र निर्माण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। पूरक परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 जुलाई तक किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS