प्रेस कांफ्रेंस में बोले विक्रम मस्ताल छिंदवाड़ा मॉडल से प्रभावित होकर ली कांग्रेस की सदस्यता और भाजपा के राज में माँ नर्मदा का हो रहा अवैध खनन

प्रेस कांफ्रेंस में बोले विक्रम मस्ताल छिंदवाड़ा मॉडल से प्रभावित होकर ली कांग्रेस की सदस्यता और भाजपा के राज में माँ नर्मदा का हो रहा अवैध खनन
X
Impressed by the Chhindwara model, Vikram Mastal said in the press conference that he took the membership of the Congress and illegal mining of Narmada is happening under the BJP rule.

रामायण धारावाहिक में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा और मप्र कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा नें मप्र कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित किया ।

इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा की कमलनाथ हनुमान भक्त हैं और उनके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा है। इसलिए ही पिछले दिनों बजरंग सेवा का कांग्रेस में विलय हुआ साथ ही धारावाहिकों में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्टल ने भी कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

विक्रम मस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे कांग्रेस का सिपाही बनने का मौका मिला। आप सभी ने मून अप का नाम सुना होगा नहीं सुना तो मैं आपको बताता हूं इसके माध्यम से अभिव्यक्ति की आजादी को कुचला जाता है। जब मैने अपने गांव की समस्याओं को सरकार के सामने उठाया तो उसका हल नहीं हो पाया। मैंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराई लेकिन उससे भी कुछ हल नहीं निकला। दूसरी तरफ मैं कमलनाथ जी के छिंदवाड़ा मॉडल से प्रभावित होकर उनके साथ इस धर्म युद्ध को लड़ने का फैसला किया क्योंकि मैं कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने से पहले छिंदवाड़ा घुमा और देखा कि किस तरह छिंदवाड़ा को मेट्रो शहर के तर्ज पर विकसित किया गया । और कुछ ही दिन पहले एक फिल्म आई थी आदि पुरुष जिसमें हमारे देवी देवताओं से गलत संवाद बुलाए गए लेकिन जिनकी भावनाएं 2 मिनट में आहत हो जाती है वह इस पर कुछ नहीं बोले। मैंने तब भी मांग करी इस फिल्म बैन कर दिया जाए लेकिन सरकार ने नहीं सुना।

मैं मां नर्मदा के ऊपर भी एक फिल्म परिक्रमा बना रहा था । जब मैं इसको लेकर माँ नर्मदा के अलग-अलग स्थान पर गया तो देखा कि मां को किस तरह से अवैध खनन से छल्ली किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने महिलाओं युवाओं और आदिवासियों हर वर्ग के साथ अत्याचार किया है। सरकार सिर्फ विज्ञापन में लगी है। ठोस काम नहीं कर रही। कमलनाथ जी प्रदेश में आईफा का आयोजन करवा रहे थे जिससे प्रदेश के कलाकारों को काम मिलता लेकिन भाजपा ने उसका भी मजाक बनाया है। लेकिन अब यह प्रचार तंत्र नहीं चलेगा सिर्फ बातो से कम नहीं चलेगा अब जनता सवाल पूछेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को जवाब देगी।

Tags

Next Story