MP NEWS: जाटव समाज के सम्मेलन में इमरती देवी ने दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी पार्टी सिंधिया है और रहेंगे

डबरा: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधान सभा चुनाव होने है। जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी इन दिनों जनता को रीझने में अपनी पूरी ताकत जोख दी है। दोनों ही पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए प्रदेश भर में दौरा कर रहे है। ताकि जनता का विश्वास हासिलकर बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना सके। इसी कड़ी में आज बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री इमरती देवी जाटव समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए डबरा पहुंचे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सिंधिया की मेरी पार्टी है। पूर्व मंत्री के इस बयान से चारों तरफ हंगामा मचा हुआ है।
इमरती देवी ने कहा में भी पार्टी नहीं बदलूंगी
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि मैं पार्टी बदली है लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि मेरी पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया है, जो पहले भी थी और अभी भी उसी में हूं, पार्टी बदली है तो विधायक सुरेश राजे ने ,सत्यप्रकाशी परसेड़िया ने मैंने कभी पार्टी नहीं बदली और न बदलूंगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की जमकर तारीफ की साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशना साधा।
सिंधिया ने कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार की पार्टी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबरा विधानसभा मे सबसे ज्यादा आपकी समाज है । आप लोग ही निर्णायक हो, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने वाला है कुछ नेता आएंगे और तुम्हें लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे करेगें, सिंधिया यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा भ्रष्टाचार, बादा खिलापी की है, यही नहीं उन्होंने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के साथ भी विश्वास घात किया था कांग्रेस पार्टी ने ही उन्हें लोकसभा का चुनाव हरबाया था , जाटव समाज के लोगों से कहा कि क्या आप ऐसी पार्टी का साथ दोगे जिसने आपके भगवान समान अंबेडकर समान जी के साथ विश्वासघात किया हो ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS