जंगल से रहवासी इलाकों की ओर वन्यप्राणियों की हलचल बढ़ी, वन विभाग सतर्क

जंगल से रहवासी इलाकों की ओर वन्यप्राणियों की हलचल बढ़ी, वन विभाग सतर्क
X
एक दिन पहले संभाग के रायसेन क्षेत्र में बाघ-बाघिन का जोड़ा देखने को मिला। जिस जगह यह जोड़ा देखा वह भोपाल क्षेत्र के पास है। इसका एक वीडियों भी क्षेत्रवासियों ने बनाया है।

भोपाल। भोपाल संभाग से सटे जंगलों में पिछले दो माह से तेंदुए व बाघ सहित अन्य वन्यप्राणी लगातार बाहर निकल रहे हैं। इस तरह वन्यप्राणी जंगल से बाहर जन-आबादी की तरफ निकलने से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। हालाकि वन विभाग अब वन्य जीवों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है।

बाघ-बाघिन का जोड़ा दिखाई दिया

एक दिन पहले संभाग के रायसेन क्षेत्र में बाघ-बाघिन का जोड़ा देखने को मिला। जिस जगह यह जोड़ा देखा वह भोपाल क्षेत्र के पास है। इसका एक वीडियों भी क्षेत्रवासियों ने बनाया है। तो वहीं इसके पहले दिसंबर माह में राजधानी के स्वर्ण जयंती पार्क व परवलिया में आसपास तेंदुए के मूवमेंट देखने को मिला था। तो वहीं 5 फरवरी को भोज विवि में बाघ देखा गया। जिसका वीडियों सामने आ चुका है। लेकिन अब तक वन विभाग तेंदुआ व बाघ को पकड़ नहीं सका है। बाघ, तेंदूए जैसे बड़े वन्यप्राणियों के सामने आने से आम नागरिकों को भी खतरा हो सकता है। वन्यप्राणियों के आबादी तक पहुंचने की इन घटनाओं से आम लोगों की भी चिंता बढ़ गई है। वन विभाग भी चिंतित है और परेशान भी है।

खोजबीन के साथ लोगों को किया जा रहा जागरूक

भोपाल वन मंडल द्वारा वन्यप्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि वन्यप्राणी रहवासी इलाकों की तरफ आ रहे हैं। ये घटनाएं वन विभाग के संज्ञान में हैं। इसकी हकीकत पता कर रहे हैं। साथ में आम नागरिकों को भी जागरूक कर रहे हैं। उन्हें बता रहे हैं कि किस तरह वन्यप्राणियों को और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। चूंकि जंगल की सभी सीमाए खुली हैं और उन्हें कवर्ड करना आसान नही है, ऐसी स्थिति में वन्यप्राणी जंगल से निकलकर आबादी तक पहुंच सकते हैं। इसलिए सतर्क रहें और वन सीमा से सटे इलाकों में कम गति से वाहन चलाएं। पैदल न चलें। रात्रि में दो पहिया वाहन से भी आना-जाना कर रहे हैं तो सतर्कता से चलें। डीएफओ के मुताबिक घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि खुद के साथ-साथ वन्यप्राणियों की सुरक्षा करने के लिए तैयार रहने की जरूत है।

Tags

Next Story