भोपाल में युवती को मदद करने के बहाने बुलाया घर, फिर कमरे में बंद करके 3 दोस्तों के साथ मिलकर 4 ने किया रेप, चारों गिरफ्तार

भोपाल। एक 23 साल की युवती से 4 लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। एक आरोपी ने मदद करने के बहाने युतवी को पहले अपने घर पर बुलाया। फिर युवती के घर आ जाने पर आरोपी ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर उससे रेप किया। इस अप्रत्याशित व संगीन जुर्म के बाद मंगलवार की सुबह पौने पांच बजे युवती थाने पहुंची। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस कायम कर विवेचना शुरु कर दी। साथ ही मंगलवार को दिन में इन चारों को ईंटखेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। चारों में से तीन आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। ये बिहार भागने वाले थे, लेकिन गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक 23 साल की युवती ने ईंटखेड़ी पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता दिव्यांग हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह काम की तलाश में थी। उसके एक परिचित ने करीब 15 दिन पहले एक फोन नंबर दिया था। यह नंबर याकूब का था। जिसका पूरा नाम सैयद याकूब है, जो एमपी ऑनलाइन शॉप संचालित करता है। युवती के परिचित ने बताया था कि वह गरीबों की मदद करता है। सोमवार शाम को उसे फोन किया। उससे कुछ मदद मांगी। उसने कहा कि तुम इस्लाम नगर उसके घर आ जाओ। वह उसके घर पहुंची तो यहां उसने अपने दोस्तों मोहम्मद अबरारुल हक, मरगुबुर रहमान और मोहम्मद शारिक से मिलवाया। फिर मदद के पैसे लेने के लिए मोहम्मद अबरारुल हक और मोहम्मद शारिक उसे मोटरसाइकिल से अबरारुल हक के निर्माणाधीन मकान पर इस्लामनगर ईंटखेड़ी लेकर गए। युवती ने पुलिस को बताया कि यहां फिर याकूब व रहमान भी आ गया। फिर इन लोगों ने उसे पैसे के एवज में गलत काम कराने को कहा। जब वह नहीं मानी तो चारों ने उससे बारी-बारी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसके बाद 500 रुपए देकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। युवती पहले घर पहुंची, फिर परिजन के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट लिखाई।
पुलिस हो गई सक्रिय, चारों किए गिरफ्तार
ईंटखेड़ी पुलिस इस मामले में मुकदमा कायम करके तेजी से सक्रिय हुई। क्योंकि डीआईजी सिटी इरशाद वली ने सख्त निर्देश दिए थे कि इतना बड़ा अपराध करने वाले जल्द से जल्द गिरफ्तार होने चाहिए। पुुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कौन आरोपी कहां का?
- सैयद याकूब गैस राहत कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड करोंद भोपाल का रहने वाला है।
- मोहम्मद अबरारुल हक भागलपुर बिहार का रहने वाला है, जो करोंद में रह रहा था।
- मरगुबुर रहमान जिला पूर्णिया का रहने वाला है, जो मुरलीनगर भोपाल में रह रहा था।
- मोहम्मद शारिक भागलपुर बिहार का है, जो करोंद में रह रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS