प्रभारी मंत्री नरोत्तम पहुंचे इंदौर, नेहरू स्टेडियम मेें होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

प्रभारी मंत्री नरोत्तम पहुंचे इंदौर, नेहरू स्टेडियम मेें होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम इंदौर में टंट्या मामा भील के पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम इंदौर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया।पहले यह कार्यक्रम पातालपानी में होने वाला था।

भोपाल। लगातार बारिश की वजह से 4 दिसंबर को पातालपानी में होने वाले कार्यक्रम का स्थान बदल दिया गया है। यह कार्यक्रम अब इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होगा। प्रदेश के गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को अचानक इंदौर पहुंचे और नेहरू स्टेडियम पहुंच कर 4 को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी थे।

इंदौर से पहले पातालपानी जाएंगे शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम इंदौर में टंट्या मामा भील के पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान इंदौर आने के पूर्व पातालपानी जाएंगे और टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज नेहरू स्टेडियम इंदौर में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। पहले यह कार्यक्रम पातालपानी में होने वाला था।


Tags

Next Story