INDORE NEWS: इंदौरः गे ने पहले नाबालिग से बनवाया समलैंगिक संबंध, फिर उसके दोस्तों ने भी संबंध बनाने का बनाया दबाव, मना करने पर किया ये हाल, आरोपी गिरफ्तार

INDORE NEWS: इंदौरः गे ने पहले नाबालिग से बनवाया समलैंगिक संबंध, फिर उसके दोस्तों ने भी संबंध बनाने का बनाया दबाव, मना करने पर किया ये हाल, आरोपी गिरफ्तार
X
इस पूरे मामले में फरियादी गे है जिसने नाबालिग के साथ पहले संबंध बनाए इसके बाद नाबालिग ने अपने दो और दोस्तों को संबंध बनाने के लिए बुला लिया। जब फरियादी ने दोनों आरोपियों के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया है।

INDORE NEWS: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे की आको इस बात पर पे भरोसा ही नहीं होगा। जहां गे ने नाबालिग से पहले समलैंगिक संबंध बनवाया, फिर बाद में नाबालिग के दोस्तों ने भी गे को उनके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला है। लेकिन जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपियों ने गे के साथ मारपीट करते हुए चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला।

जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सयाजी होटल के पास का बताया जा रहा है। जहां पर एक शख्स के साथ साथ तीन आरोपियों ने चाकू मार कर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपों से पुलिस ने जब पूछताछ की मामले में नया खुलासा हुआ यह भी बात सामने आई है कि इस पूरे मामले में फरियादी गे है जिसने नाबालिग के साथ पहले संबंध बनाए इसके बाद नाबालिग ने अपने दो और दोस्तों को संबंध बनाने के लिए बुला लिया। जब फरियादी ने दोनों आरोपियों के साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो पहले उसके साथ मारपीट की इसके बाद चाकू मार कर मोबाइल और जेब में रखे ₹900 लेकर फरार हो गया।


पुलिस का एक्शन

तो वहीं, इस पूरे मामले में विजयनगर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा करते हुए कहा कि हमने इस घटना में सम्मिलित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विजयनगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उनके रिकॉर्ड को भी कंगाल जा रहा है। फरियादी के बताए गए हुलिए के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, इसके बाद आरोपियों तक पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी में राज पिता लाल सिंह यादव 24 वर्षीय निवासी वीर नगर इंदौर दूसरा आरोपी विकास पिता ओम प्रकाश मालवीय निवासी हीरानगर थाना क्षेत्र का है वहीं एक आरोपी नाबालिग है।

Tags

Next Story