जेठ को कंधे पर बैठाकर महिला का निकाला जुलूस, बैट से भी पीटा, 4 के खिलाफ FIR

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में महिलाओं के अपमान का नया मामला सामने आया है। जिले के सिरसी थाना क्षेत्र में भील समाज की एक महिला को बतौर सजा महिला को कंधे पर उसके जेठ को बैठाकर कई किलोमीटर तक पैदल चलवाया और उसे क्रिकेट के बैट से मारते हुए तीन किलोमीटर तक पैदल चलाकर गांव तक लाए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर किसी की जुबान पर शर्मसार वाली घटना की चर्चा छाई रही। यह बात अलग है कि पुलिस ने मारपीट की धाराओं में महिला के पूर्व ससुराल के चार लोगों पर मारपीट का मामला कायम किया है।
जानकारी के मुताबिक बमौरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राय अन्तर्गत ग्राम दगडफ़ला की रहने वाली भील समाज की पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी पहली शादी बांसखेड़ी निवासी एक युवक से हुई थी। उसके पति ने जब उसे छोडऩे की बात कही तो उसकी बात से सहमत होकर वह उसे छोड़कर ग्राम सागई में एक युवक के साथ रहने लगी। वह करीब एक माह से दूसरे युवक के साथ पति-पत्नी की तरह सागई गांव में रह रहे थे। हाल ही में उसके पूर्व ससुराल वाले ससुर, जेठ ससुर के अन्य लड़के करीब आठ लोग मोटर साइकिल और पैदल सागई गांव उसके घर आए और पहले मारपीट की। उस समय उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था। वह घर पर अकेली थी।
महिला ने बताया कि सागई गांव से बांसखेड़ी का रास्ता तीन किलोमीटर का है। इस दौरान मेरे साथ मारपीट की और मेरे पूर्व ससुराल के जेठ को मेरे कंधों पर बैठाया और मुझे पैदल सागई से बांसखेड़ी तक पीटते हुए ले गए। इस घटना के दो-तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि- वह अपने पूर्व पति के घर से गई थी। इस मामले में मारपीट की धाराओं में महिला के पूर्व ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS