मध्यप्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा केस, पांच माह की नवजात के साथ 5 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोराेना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक दिन में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया। बीते 24 घंटे में कुल 11274 केस मिले। मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है। एक ही दिन में एक नवजात बच्ची सहित कोरोना से पांच की मौत हो गई। इंदौर तो हॉट स्पॉट है ही, भोपाल में भी एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार को पार कर गया।
भोपाल के कोलार में सबसे ज्यादा केस
भोपाल में 2107 नए केस मिले। ये तीनों लहरों का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले दूसरी लहर में 28 अप्रैल 2021 को 1853 नए केस मिले थे। भोपाल में शुक्रवार को मिले नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 408 केस कोलार के हैं। यह इलाका सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। इसके बाद बैरसिया में 1, पुराने शहर में 61, गोविंदपुरा 290, हुजूर 22, एमपी नगर 96, टीटी नगर 170 और बैरागढ़ में 185 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कई शहरों में दूसरी लहर से तेज संक्रमण
इंदौर में 3169 नए संक्रमित मिले। इंदौर में 7 महीने बाद एक दिन में संक्रमण से 3 मौतें भी हुईं। जिन 3 मरीजों की मौत हुई है, उनमें 70 वर्षीय बुजुर्ग शुगर और 50 वर्षीय व्यक्ति थैलेसिमिया से पीड़ित थे। 20 वर्षीय युवती की भी मृत्यु हुई है। ग्वालियर में 730 संक्रमित मिले हैं और 5 दिन की नवजात की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। बच्ची का जन्म डबरा सिविल अस्पताल में हुआ था। तबीयत बिगड़ने पर जब जांच की गई, तो वो संक्रमित मिली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवपुरी में 145, मुरैना 105, दतिया में 96, श्योपुर में 37 और भिंड में 17 नए मरीज मिले। जबलपुर में 740 नए केस सामने आए। तीसरी लहर में ये सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले अप्रैल 2021 में इतने केस एक दिन में सामने आ रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS