मध्यप्रदेश में साढ़े तीन हजार पार हो गया एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा, पन्ना को छोड़ सभी जिलों में संक्रमण फैला

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव की संख्या कल ही तीन हजार के ऊपर पहुंच गई थी। आज यह आंकड़ा साढ़े 3 हजार को पार कर 3639 पर पहुंच गई। इससे पहले दो दिन तक दो हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे। हालात यह है कि प्रदेश के पन्ना जिले को छोड़कर हर जिले में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। तीसरी लहर मे अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में सागर में एक मौत हुई। दो दिन पहले भी यहां एक मौत हुई थी। मरने वाले दो युवा थे। इस तरह तीसरी लहर गंभीर होती जा रही है।
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में स्थिति लगातार गंभीर
वैसे तो पूरे मध्यप्रदेश में कोराना संक्रमण फैल रहा है लेकिन सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर की है। प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस इंदौर में 1169 आए हैं। भोपाल में 572 तो ग्वालियर में 555 मरीज मिले हैं। जबलपुर में 210 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 14413 पहुंच गई है। ग्वालियर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है। भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा में पहले ही मरीजों में ओमिक्रॉन का म्यूटेंट मिल चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS