मध्य प्रदेश में एक दिन में 7 हजार के करीब मिले कोरोना पॉजिटिव, दिशा-निर्देशों का पालन नहीं होने से बिगड़ रहे हालात

भोपाल। कोरोना को लेकर प्रतिबंध बढ़ने के बावजूद संक्रमण घटने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में लगभग सात हजार संक्रमित मिले। इसकी वजह कोरोना को लेकर जारी निर्देशो पर अमल न होना भी है। सरकार, राजनीतिक दल और लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई शहरों में हालात बिस्फोट होने की ओर हैं।
प्रदेश के 49 जिलों में मिले 6970 पॉजीटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में एक दिन में 49 जिलों में 6970 नए केस मिले हैं। 2106 मरीज ठीक हुए। 51 जिलों में एक्टिव केस की संख्या 34 हजार 973 पहुंच गई है। हॉटस्पॉट बने इंदौर में 1890, भोपाल में 1398 मरीज मिले। ग्वालियर में 600 संक्रमित सामने आए। जबलपुर में 593 केस मिले। सागर में 338 पॉजिटिव आए हैं। इंदौर में संक्रमण दर 17.05 फीसदी हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 10,313 है। ग्वालियर में 678 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई। यहां लगभग हर पांचवां मरीज संक्रमित निकला। इनमें 600 मरीज ग्वालियर के, 49 मरीज दूसरे जिलों के हैं तथा 29 मरीज ऐसे हैं जो दोबारा जांच में भी पॉजिटिव मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS