एमपीपीएससी की परीक्षा में तीन नंबर के सवालों ने घुमाया, बाकी पेपर रहा आसान, जानिए किस विषय से थे ज्यादा सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 के बीच एमपीपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेश भर में 9 केंद्रों पर यह परीक्षा शुरू हुई है जो 29 अप्रैल तक जारी रहेगी। प्रदेश में 7000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि भोपाल में 1200 के आसपास परीक्षार्थी शामिल हुए। रविवार को पहला पेपर हिस्ट्री और जियोग्राफी का था। हिस्ट्री में पूरा पेपर आसान बताया जा रहा है लेकिन तीन नंबर के सवाल बेहद कठिन पूछे गए वही जियोग्राफी में भी कुछ सवाल कठिन थे।
अभ्यर्थियों ने कहा - मप्र से जुड़े सवाल ज्यादा
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर परीक्षा देकर आए अभ्यार्थी संदीप यादव, आशीष त्रिपाठी, राखी राजोरिया, प्रवीण पवार आदि का कहना है कि वैसे तो पूरा पेपर आसान था लेकिन तीन नंबर के सवाल कुछ कठिन पूछे गए थे। पेपर में मध्यप्रदेश से जुड़े ज्यादा सवाल पूछे गए थे जिसने भी हिस्ट्री और जॉग्रफी की तैयारी सामान्य तरीके से भी की होगी उसने इस पेपर को आसानी से हल कर दिया होगा। उनका कहना है कि कोई भी ऐसा सवाल नहीं था जो सिलेबस के बाहर का या जो बहुत गहराई से पूछ लिया गया हो। राजगढ़ से आई प्रियंका कौरव, भोपाल के हरिओम आदि परीक्षार्थियों का कहना था कि पेपर मॉडरेट था। तीन नंबर के सवालों को छोड़कर बाकी पेपर आसान था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS