नवरात्र में यात्रियों को ट्रेनों में मिलेगा फलाहार, आइआरसीटीसी ने शुरू की तैयारी

भोपाल। नवरात्रा के दौरान व्रत रखने वाले यात्रियों को ट्रेन में खाने-पीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे व्रत रखने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में फलाहारी सामग्रीय उपलब्ध कराएगा। इसको लेकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कापोर्रेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत सभी पेट्रीकार के मैनेजरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें शुध्दा का पूरी तरह से ध्यान रखने के लिए भी कहा गया। तो वहीं बीच-बीच में आईआरसीटीसी के अधिकारी ट्रेनों में फलहारी भोजन व सामग्र्यी को लेकर चेकिंग करेंगे।
नवरात्र स्पेशल खाने का मेन्यू जारी करेगा
आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद झा ने बताया कि नवरात्र के दौरान उपवास रखने वाले यात्रियों को अब ट्रेनों में फलाहारी भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कापोर्रेशन (आइआरसीटीसी) द्वारा रेल यात्रा के दौरान उपवास रखने वाले यात्रियों का ख्याल रखते हुए नवरात्र स्पेशल खाना को मेन्यू में शामिल किया जाएगा। ऐसे यात्री अपना मनपसंद खाना आर्डर देकर सीट पर मंगवा सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS