पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के अचला और उदिता सम्मान समारोह में प्रसिद्ध गायक खेर ने कहा-प्रकृति के साथ जीना ही तो परमेश्वर के साथ जीना है

पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के अचला और उदिता सम्मान समारोह में प्रसिद्ध गायक खेर ने कहा-प्रकृति के साथ जीना ही तो परमेश्वर के साथ जीना है
X
पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी (पीआरएसआई) भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में रविवार को देश के प्रख्यात सूफी गायक व पद्मश्री सम्‍मानित कैलाश खेर उदिता और अचला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खेर ने इस दौरान कहा कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और आगे भी कहा जाता रहेगा।

आईएनएच न्यूज चैनल मप्र-छग की सीनियर एंकर सोनल कौशल भारद्धाज का भी सम्मान

भोपाल। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी (पीआरएसआई) भोपाल के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में रविवार को देश के प्रख्यात सूफी गायक व पद्मश्री सम्‍मानित कैलाश खेर उदिता और अचला सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खेर ने इस दौरान कहा कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था और आगे भी कहा जाता रहेगा। बीच में कुछ ऐसी स्थितियां बनीं, जिसमें बहुत सारी भ्रांतियां आईं और लोग अलग-अलग पथ पर चलने लगे। लोग पश्चिमी संस्कृति का अनुसरण करके असामान्य जीवन जीने लगे, लेकिन वास्तविकता यह है कि जब हम प्रकृति के साथ सामान्य जीवन जीते हैं, तो परमेश्वर के साथ जीते हैं। उदिता और अचला सम्मान समारोह के पहले प्रसिद्ध डायरेक्‍टर एवं एक्‍ट्रेस सुश्री आकृति सिंह, की फ़िल्म "ऐट डाउन तूफान मेल" की स्क्रीनिंग के साथ परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस मौके पर आईएनएच न्यूज चैनल मप्र-छग की सीनियर एंकर सोनल कौशल भारद्धाज का भी सम्मान किया गया। यह आयोजन पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष और मीडिया विशेषज्ञ पुष्पेंद्र पाल सिंह के संयोजन में हुआ। इसमें मीडिया की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।

Tags

Next Story