WEATHER UPDATE: अगले 72 घंटों में इन 15 जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, जून अंत तक मानसून देगा दस्तक

WEATHER UPDATE: अगले 72 घंटों में इन 15 जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, जून अंत तक मानसून देगा दस्तक
X
इस बार नौतपा शुरुआत से ही कोई खास असर नहीं दिखा सका था। मप्र में 3 सिस्टम एक्टिव होने के चलते राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बारिश के बूंदा बंदी का सिलसिला चालू है। जिसके चलते अगले 72 घंटों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बार फिर गर्मी के मिजाज नरम पड़ते नज़र आ रहे है। जिसके चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। बता दें कि 25 मई से शुरू हुआ नौतपा 8 जून को खत्म होने जा रहा है। लेकिन इस बार नौतपा शुरुआत से ही कोई खास असर नहीं दिखा सका था। मप्र में 3 सिस्टम एक्टिव होने के चलते राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बारिश के बूंदा बंदी का सिलसिला चालू है। जिसके चलते अगले 72 घंटों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

15 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों में श्योपुरकला, धार, बैतूल, इंदौर, रायसेन, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, रतलाम, दमोह, सिवनी, देवास, भोपाल और मंदसौर में गरज चमक के साथ बारिश होती है. इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रतिघंटे तक की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा प्रदेश भर के लगभग 17 से अधिक शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है।

24-25 जून तक प्रदेश में मानसून की एंट्री

बता दें कि अरब सागर में बना यह तूफान कई प्रदेशों सहित मध्यप्रदेश को भी प्रभावित करेगा। यदि तूफान भारतीय तटों की तरफ बढ़ेगा तो चार दिन बाद देश सहित प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने लगेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि 24-25 जून तक मध्यप्रदेश में भी मानसून की एंट्री हो सकती है। वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी मानसून देरी से दस्तक देगा। इस बार मानसुून के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के रास्ते आने का अनुमान है, हालांकि इससे पहले प्रदेशभर में प्री मानसून एक्टिविटि के चलते बारिश का दौर जारी रहेगा,कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

Tags

Next Story