Sanjana Suicide Case: संजना बरकड़े सुसाइड केस में हिंदू संगठन की एंट्री, थाने का किया घेराव, दोषी अब्दुल को फांसी देने की मांग

जबलपुर : नेशनल बेसबॉल प्लेयर संजना बरकड़े की मौत को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है। जांच के दौरान उन्हें कोई सारे ऐसे साबुत मिलते गए। जिसके चलते उन्होंने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर दिया। तो वही अब संजना की मौत को लेकर हिंदू संगठनों ने आवाज़ बुलंद की है। हिंदू संगठनों की मांग है कि संजना के आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषी को फांसी की सजा दी जाए साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है। जिसके लिए उन्होंने आज संजीवनी नगर थाने का घेराव किया।
युवती के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर किये पोस्ट
बता दें कि संजना की मौत को लेकर पुलिस ने आरोपी अब्दुल मंसूरी उर्फ़ राजन को रीवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्दुल के पास संजना की कुछ वीडियो और फोटो थी। जिसको लेकर आरोपी संजना को लंबे वक्त से ब्लैकमेल कर रहा था। संजना के बार बार निवेदन करने के बाद आरोपी अब्दुल ने उसकी बात नहीं मानी और फोटोज को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिसकी वजह से संजना ने खुदकुशी कर ली।
युवक ने धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
आरोपी अब्दुल ने लव जिहाद के तहत संजना से सोशल मीडिया में राजन बनाकर दोस्ती की। जिसके बाद दोंनो के बीच नज़दीकी बढ़ी और प्यार का झांसा देकर युवती पर युवक ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। जिससे परेशान होकर संजना बरकड़े ने सुसाइड कर लिया। लव जिहाद का एंगल सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया।
5 जून को घर में किया था सुसाइड
ब्लैकमेल और धमकियों से परेशान होकर संजना बरकड़े ने 5 जून को जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके के गंगासागर में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसने यह कदम उठाया तब उसके माता-पिता सिवनी के हर्रई में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। संजना जबलपुर के मानकुंवर बाई कॉलेज में BA सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी और नेशनल बेसबॉल प्लेयर थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS