तीसरी लहर में भोपाल में एक दिन में मिलने वाले कोरोना पॉजीटिव दो हजार के करीब, 122 बच्चे भी आए चपेट में

तीसरी लहर में भोपाल में एक दिन में मिलने वाले कोरोना पॉजीटिव दो हजार के करीब, 122 बच्चे भी आए चपेट में
X
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में तीसरी लहर के अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव 1991 मिले। संक्रमण बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। भोपाल में एक दिन में 122 बच्चे पॉजीटिव मिले। आज भी प्रदेश में एक दिन में 9 हजार से ज्यादा केस मिले। एक दिन में ही कोरोना से चार मौतें भी हुई हैं। साफ है कि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है अलबत्ता गंभीर मरीज कम है इसलिए अस्पतालों में दबाव नहीं है। ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में तीसरी लहर के अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव 1991 मिले। संक्रमण बच्चों को भी चपेट में ले रहा है। भोपाल में एक दिन में 122 बच्चे पॉजीटिव मिले। भोपाल में इसके पूर्व 28 अप्रैल 2021 को दूसरी लहर के दौरान 1853 केस सामने आए थे और तीन मौत हुई थी। आज भी प्रदेश में एक दिन में 9 हजार से ज्यादा केस मिले। एक दिन में ही कोरोना से चार मौतें भी हुई हैं। साफ है कि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, अलबत्ता गंभीर मरीज कम है इसलिए अस्पतालों में दबाव नहीं है। ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

प्रदेश में 55 हजार के पार हुए एक्टिव केस

प्रदेश में एक्टिव केस 55 हजार के पार पहुंच चुके हैं। इंदौर में 2838 तो ग्वालियर में 720 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्वालियर के केस में 89 बच्चे शामिल हैं। आगर-मालवा में एक भी नया केस नहीं है और न ही एक्टिव केस हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 9800 से पहुंच गई है। 9665 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है और एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।

Tags

Next Story