'नंदू भैया' की श्रद्धांजलि सभा में CM शिवराज ने दिखाया अंतिम पत्र, कहा- 'उनके लिए पार्टी पहले थी प्राण बाद में'

नंदू भैया की श्रद्धांजलि सभा में CM शिवराज ने दिखाया अंतिम पत्र, कहा- उनके लिए पार्टी पहले थी प्राण बाद में
X
कहा- ‘मुरारी जी और रघुराई साहू के लिए पत्र लिखा था दोनों मेरे पास सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करते थे। कांपते हाथ से उन्होंने पत्र लिखा और कहा कि सीएम साहब से कह देना कि वो अपने दौरे मेरे कारण नहीं रोके। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। बीजेपी कार्यालय में पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में सीएम शिवराज ने नंदकुमार सिंह चौहान का अंतिम पत्र दिखाया।

सीएम शिवराज ने पत्र दिखाते हुए कहा- 'मुरारी जी और रघुराई साहू के लिए पत्र लिखा था दोनों मेरे पास सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करते थे। कांपते हाथ से उन्होंने पत्र लिखा और कहा कि सीएम साहब से कह देना कि वो अपने दौरे मेरे कारण नहीं रोके। नंदू भैया के लिए पार्टी पहले थी प्राण बाद में थे। निमाड़ में सिर्फ एक ही नारा होता था नंदू भैया सबके खिवैया, नंदू भैया ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। नंदू भैया दिन और रात प्रवास, अखंड प्रवास, वो जी तोड़ मेहनत करते थे। कभी यह नहीं कहते थे कि बड़ी सभा करो, वो नुक्कड़ सभाएं भी करते थे। पार्टी के लिए जी जान से जुटे रहते थे। एक समय ऐसा भी आया कि कार दुर्घटना में उनके दोनों भाई चले गए, लेकिन फिर भी उन्होंने पार्टी में काम किया। नंदू भैया बुलट में चलते थे बाद में जनता ने चंदा करके उनके लिए जीप खरीदी थी।'

मध्यप्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार सुबह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। चौहान 68 वर्ष के थे। वह पिछले लगभग एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बाद भोपाल के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया था।

Tags

Next Story