bhopal news; भारतीय किसान संघ की कार्यशाला में समस्याओं के समाधान पर की गई चर्चा

bhopal news;  भारतीय किसान संघ की कार्यशाला में  समस्याओं के समाधान पर की गई चर्चा
X
भारतीय किसान संघ के द्वारा आयोजित कार्यशाला कृषक उत्पादक संगठनों के एकाउंट से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए की गई चर्चा

mp news,bhopal न्यूज़ भोपाल। भारतीय किसान संघ (union) के द्वारा आयोजित कार्यशाला (workshop) के तृतीय सत्र में कृषक उत्पादक संगठनों के एकाउंट से संबंधित समस्याओं का समाधान व मार्गदर्शन के लिए सीए व सीएस के साथ चर्चा (meeting) की गई। आयोिजत कार्यक्रम में एफपीओ के निदेशकों व सीईओ ने लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यशाला में किसान संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय कृषक उत्पादक संगठन की कार्यशाला में 18 प्रदेशों के लगभग 150 एफपीओ के प्रतिनिधि सम्मिलित हुये हैं और आगामी दो दिनों तक विषय-विषेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकेगा ।

आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनाने का उद्देश्य

कार्यशाला में नाबार्ड नव किसान के अधिकारी सौरभ शर्मा ने एफपीओ के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए स्वागत किया। भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि किसान को स्वाबलंबी, ग्राम संपन्न व समर्थ भारत बनाने के लिये कृषक उत्पादक संगठन को आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनाना उद्देश्य रहेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय, प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और देशभर से आये एफपीओ व सीबीबीओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।





Tags

Next Story