Power cut: आज शहर के इन क्षेत्रों में 4 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, इस वजह से नहीं होगी पावर सप्लाई

Power cut: आज शहर के इन क्षेत्रों में 4 घंटे तक बिजली रहेगी गुल, इस वजह से नहीं होगी पावर सप्लाई
X
ग्वालियर शहर कई इलाकों में 4 घंटे तक बिजली रहेगी गुल। जानकारी के अनुसार शहर में मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। जिसकी वजह से शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

ग्वालियर : विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज ग्वालियर शहर कई इलाकों में 4 घंटे तक बिजली रहेगी गुल। जानकारी के अनुसार शहर में मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। जिसकी वजह से शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली कटौती रहेगी। पावर कट की वजह से जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमे फालका बाजार, छप्परवाला पुल, एमएलबी रोड, निर्धन नगर नहर पट्टा, शुभम काम्पलेक्स, भारत टाकीज रोड, एसकेसी मेन रोड, रामबाग कालोनी, खल्लासीपुरा, नौगजा रोड, लक्ष्मी होटल, खटीक मोहल्ला, माधव नगर, बसंत विहार, प्रेम मोटर्स, सहारा हास्पिटल, विवेक विहार का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

साथ ही इस दौरान जगन्नाथ चेंबर, श्रीकृष्ण धर्मशाला कालोनी, लक्ष्मणपुरा, न्यू रेल्वे कालोनी, तानसेन अपार्टमेंट वाली गली, झंडाधारी हनुमानजी, पीताम्बर कालोनी, शिक्षा नगर, इन्द्र कालोनी, तानसेन रोड, लक्ष्मीबाई कालोनी, डफरिन सराय, गांधी नगर, कांति नगर, कुशल नगर, लक्ष्मणपुरा, गायत्री नगर, पानी की टंकी, खेड़ापति मंदिर, पड़ाव पार्क होटल, फूलबाग उपकेन्द्र से सम्पूर्ण मोती महल, स्मार्ट सिटी कार्यालय, सेवा नगर, फूलबाग चौराहा, रवि नगर, खेडापति कालोनी, प्रेम नगर, द्वारिकापुरी, तुलसी विहार कालोनी, मरीमाता, ख्वाजा खानून के क्षेत्र में भी बिजली काटी जाएगी।



Tags

Next Story