इस मामले में बीजेपी विधायक की मुश्किलें बड़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी

इस मामले में बीजेपी विधायक की मुश्किलें बड़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी
X
भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक मुश्किलों में पड़ते हुए नजर आ रहे है उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। भाजपा से सागर के नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ चक्काजाम और पथराव से जुड़े एक मामले में वारंट जारी हुआ है।

सागर। भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक मुश्किलों में पड़ते हुए नजर आ रहे है उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। भाजपा से सागर के नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ चक्काजाम और पथराव से जुड़े एक मामले में वारंट जारी हुआ है। उनके साथ छह अन्य लोग येश जैन, अभिषेक जैन, आकाश जैन, संजय संजीव जैन, मुकेश जैन, चक्रेश सिंघई के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण उक्त वारंट जारी किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 25 मई को होनी है।

बता दें कि अक्टूबर 2018 मे नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आशीष जैन की हत्या के एक मामले में चक्काजाम और पथराव की घटना हुई थी। जिसमें प्रदीप लारिया व उक्त छह लोग शामिल हुए थे। विधायक समेत इन लोगों के खिलाफ उपद्रव करने व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

Tags

Next Story