बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने की लोगों से यह अपील

भोपाल। विश्व में ओमीक्रान के संकट और बढ़ते कोरोना संक्रमण ने मध्यप्रदेश सरकार को भी सतर्क कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज 16 दिसंबर को भी सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के प्रथम एवं दूसरे डोज को लगवा कर खुद को सुरक्षित करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शिवराज ने कहा कि एक ओर प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अफ्रीका में मिले नए वेरिएंट के मरीज भी देश के कई राज्य में मिल चुके हैं। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए शहर सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है।
टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 16 दिसम्बर को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान-10 चलाया जा रहा है। इसके तहत निर्धारित केंद्रों पर वैक्सीन की हर डोज लगाई जाएगी। पिछले महाभियानों की तरह इस बार भी टीकाकरण के लिए लोग आगे आएं और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को सफल बनाएं। कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है। हम सभी एक-दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि प्रदेश की जनता कोविड से पूरी तरह सुरक्षित हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS