मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने की यह व्यवस्था, कम हुई श्रद्धालुओं की परेशानी

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम श्रद्धालुओं की श्रद्धा का बड़ा केंद्र बन कर उभरा है। मंगलवार को यहां बाला धाम के दर्शन और आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मिलने वालों की भीड़ लाखों की तादाद में उमड़ती है। श्रद्धालुओं की परेशानी देखते हुए छतरपुर पुलिस प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। इससे उनकी परेशान काफी कम हो गई है। लोग आसानी से बाला जी सरकार के दर्शन करने लगे हैं।
नौ हफ्ते लगातार की मेहनत
छतरपुर पुलिस टीम की 9 हफ्तों की लगातार मेहनत, मंथन एवं कार्ययोजना के बाद नवीन व्यवस्था विकसित करने से बागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था हुई सुलभ हुई है। जिले के ग्राम गड़ा में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार वृद्धि हो रही थी। मंदिर क्षेत्र में सीमित व्यवस्थाएं होने के कारण एवं श्रद्धालुओं की अत्याधिक संख्या होने के कारण दर्शनार्थियों को अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस के लिए भी भीड़ प्रबंधन करना अत्यंत मुश्किल हो रहा था जिससे किसी भी समय अनहोनी की आशंका सदैव बनी हुई थी।
एसपी शर्मा के निर्देशन में हुई वैकल्पिक व्यवस्था
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए होल्ड अप एरिया विकसित होने में समय की आवश्यकता थी परंतु पिछले कई मंगलवार की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा मंगलवार के पूर्व वैकल्पिक व्यवस्था विकसित करने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। लिहाजा, पुलिस टीम द्वारा उपलब्ध स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए रविवार और सोमवार को होल्ड अप एरिया विकसित किया गया और दर्शनार्थियों के लिए नवीन व्यवस्था तैयार की गई। जिसका सोमवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक शर्मा द्वारा स्वयं जाकर निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।
आज मंगलवार को नहीं करना पड़ी मशक्कत
पुलिस प्रयास के परिणाम स्वरूप आज 26 जुलाई दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के बाद भी श्री बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की मशक्कत नहीं करनी पड़ी और सरलता से सभी को बालाजी महाराज के दर्शन करने को मिले। छतरपुर पुलिस सभी श्रद्धालुओं से निवेदन करती है दर्शन करने के लिए प्रशासन की बनाई हुई व्यवस्था में सहयोग करें एवं स्वअनुशासन के साथ बिना धक्का-मुक्की किए लाइन में लगकर दर्शन करें, जिससे अन्य बुजुर्ग एवं महिला श्रद्धालुओं को भी सुगमता पूर्वक दर्शन हो सके ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS