सीएम शिवराज ने किया यूथ महापंचायत का शुभारंभ करते हुए कहा-निज को तू जान, अपनी शक्ति पहचान, तेरी आत्मा में भगवान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यहां के रवींद्र भवन में युवा महा-पंचायत का शुभारंभ किया। चौहान ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि निज को तू जान। अपनी शक्ति पहचान। तेरी आत्मा में भगवान। चौहान ने कहा कि युवा अपना कारोबार खड़ा करें। मप्र सरकार आपकी मदद करेगी। मप्र सरकार ने उद्यम क्रांति योजना शुरु की है। इसमें 1 से लेकर 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा। लोन बैंक देंगे। गारंटी आपका मामा देगा। चौहान ने कहा कि युवा अपना आईडिया दें। हम उसको जमीन पर उतारेंगे। अपने टैलेंट को बाहर निकालिए। मप्र सरकार हर महीने 2 लाख रोजगार के अवसर दे रही है। हर महीने हम एक दिन रोजगार दिवस मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। हम उन्हीं के मंत्र से आत्मनिर्भर मप्र का सपना साकार कर रहे हैं। यूथ महापंचायत संकल्प ले। हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प। ये पीएम मोदी ने पूरे राष्ट्र को संकल्प दिलाया है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। तिरंगा मांगकर नहीं, खरीदकर फहराएंगे। इससे देशभक्ति का ज्ज्बा बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। आप जो भी सुझाव देंगे, उनमें से समीक्षा करके हम कुछ बिंदुओं का पालन करवाएंगे। आपसे युवा नीति पर भी सुझाव चाहूंगा। इसे 12 जनवरी को लागू कर दिया जाएगा। हम युवा पुरस्कार की भी स्थापना कर रहे हैं। हम हर साल युवा पंचायत करेंगे। हम एक प्लेटफॉर्म बनाएंगे, जिसमें आपके सुझाव आएंगे। हम युवा सलाहकार परिषद बनाएंगे। जो युवा मामलों को देखेगी। मां तुझे प्रणाम योजना में युवाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाएगा। चौहान ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को प्रणाम किया। चौहान ने ऐलान किया कि एक प्लेटफॉर्म यूथ फॉर आत्मनिर्भर मप्र भी बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी आने वाले थे। पर मौसम खराब होने की वजह से वे नहीं आ सके और वर्चुअल ही जुड़े। कार्यक्रम में मंत्री यशोधराराजे सिंधिया भी मौजूद थी। कार्यक्रम में चाय सुट्टा बार के अनुभव दुबे ने अपने अनुभव सुनाए। ये महा-पंचायत रविवार को भी चलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS