mp railway : अशोकनगर के गुन्हेरु रेलवे स्टेशन पर मालगाडी में आगजनी की घटना, रेल यातायात रहा बाधित

mp railway : अशोकनगर के गुन्हेरु रेलवे स्टेशन पर मालगाडी में आगजनी की घटना, रेल यातायात रहा बाधित
X
अशोकनगर के गुन्हेरु रेलवे स्टेशन पर एक मालगाडी में अचानक आगजनी की घटना हो गई। स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी जब आकर रुकी इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने नोटिस किया कि मालगाड़ी के बोगी से धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है। मामले की सूचना तुरंत ही स्टेशन मास्टर को दी गई।

अशोकनगर। अशोकनगर (ashok nagar) के गुन्हेरु रेलवे स्टेशन (railway station) पर एक मालगाडी (goods train) में अचानक आगजनी (fie) की घटना (accident) हो गई। स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी जब आकर रुकी इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने नोटिस किया कि मालगाड़ी के बोगी से धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है। मामले की सूचना तुरंत ही स्टेशन मास्टर को दी गई।

स्टेशन मास्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे स्टाफ को सूचना देकर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। स्टेश ने रेलवे लाईन पर तुरंत ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की पानी के टैंकर के साथ पहुंची और बौछार करते सुलग रही आग को बुझाया। कर्मचारियों ने करीब एक घटे तक मशक्कत के बाद आगजनी पर काबू पाया।

शुरू की गई जांच

गुन्हेरु रेलवे स्टेशन पर एक मालगाडी में हुई आगजनी की घटना से स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया गया। जिससे रेल यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करते हुए अपने सफर में लेट लतीफी झेलनी पडी। मामले में बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर के त्वरित निर्णय के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

अगर कर्मचारियों द्वारा ध्यान न देते हुए गाडी को आगे रवाना कर दिया गया होता तो मालगाडी में आगजनी की घटना हो सकती थी । मालगाडी में आगजनी की घटना कैसे हुई इसकी जांच शुरू कर दी गई है। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन चालक और गार्ड से चर्चा करते हुए कागजी कार्यवाही पूरी की इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।


Tags

Next Story